रायबरेली, 21 नवंबर। आजाद शक्ति सेवा संगठन के अध्यक्ष गोविंद सिंह एडवोकेट के द्वारा दर्जनों अधिवक्ताओं के साथ देवरिया में लगातार हुई हत्याओ को लेकर जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की गई कि उपरोक्त हत्याओं के सीबीआई जांच हो और इसका मुकदमा फास्ट ट्रैक ट्रायल में चलाया जाए,मृतकों के परिजनो को एक एक करोड़ रुपए की मुआवजा धनराशि मिले, सरकार मृतकों के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे,परिवार के बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार उठाए।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो और कठोर सजा दी जाए,नहीं तो समाज आंदोलन करेगा।
मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष अमित सिंह,विवेक राठौर एडवोकेट,अशोक यादव एडवोकेट, राहुल मौर्य,मोहित यादव एडवोकेट, आदित्य सिंह एडवोकेट,शैलेश सिंह एडवोकेट,रवी श्रीवास्तव एडवोकेट,रिंकू यादव एडवोकेट,शशांक पटेल,दिवाकर सिंह, वीरेंद्र मौर्य एडवोकेट,सुनील सिंह एडवोकेट,सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।