अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के पांच दिसंबर के आदेश के मुताबिक कॉंग्रेस ने अपनी सभी इकाइयों को भंग कर दिया है । आदेश के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश कमेटी, जिला, शहर, एवं ब्लाक कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इस आदेश के बाद शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि भंग सभी इकाइयों के निर्वतमान पदाधिकारी, निर्वतमान जिलाध्यक्ष, निर्वतमान शहर अध्यक्ष, निर्वतमान ब्लाक व इनकी कमेटियों के पदाधिकारी अगली नियुक्ति तक कार्यवाहक के रूप में कार्य करेंगे।