रायबरेली। कैनाल रोड स्थित भगवंत कौर कॉलोनी पार्क में चल रही श्रीमगभगवत कथा में आज आचार्य श्री जय प्रकाश अवस्थी ने राजा परीक्षित और शुकदेव के बीच संवादों को आगे बढ़ाते हुए समद्र-मंथन की कहानी सुनाई। ढोल-मजीरे के साथ चल रहे इस भागवत कथा को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। कथा का आयोजन श्री प्रवीण कुमार पांडेय “बच्चा”, गौरव त्रिवेदी, रामविलास, पंकज मिश्रा आदि ने मिलकर करवाया है। कथा के मुख्य यजमान अधिवक्ता अंकुर मिश्रा और अंजना मिश्रा हैं। स्मृतिशेष बहन उषा पांडेय की पावन स्मृति में हो रही यह कथा दिनांक 18 अक्टूबर से शुरू हुई हैं और 24 अक्टूबर तक चलेगी।