ढाका, 12 दिसंबर। बांग्लादेश की एक अदालत ने बुधवार को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार हिंदू साधु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका पर सुनवाई आगे बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी और फैसला सुनाया कि इस पर पहले से तय तारीख 2 जनवरी को सुनवाई की जाएगी। चट्टोग्राम मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश सैफुल इस्लाम ने याचिका एक तकनीकी कमी के चलते खारिज कर दी।