अंकारा, 23 अक्टूबर। तुर्की के अंकारा शहर में हुए एक आतंकी हमले में कम-से -कम चार लोगों की मृत्यु हो गई , जबकि दर्जनों घायल हो गए।सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो के अनुसार एक महिला और एक पुरुष आतंकी ऑटोमैटिक हथियारों से लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलते हुए एरोस्पेस कंपनी के प्रांगण में घुसते हुए देखे जा सकते हैं। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।