रायबरेली। अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने खुद को गांधी परिवार का ‘सेवक’ बताया है। उन्होंने कहा कि अमेठी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की अमानत है जब भी उन्हें कहा जाएगा, वह लौटा देंगे। दरअसल, अमेठी और रायबरेली को अक्सर नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ के रूप में देखा जाता है। मंगलवार को अमेठी के मुसाफिरखाना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए किशोरी लाल शर्मा ने कहा, “अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की ‘अमानत’ है जो उनकी ‘धरोहर’ के रूप में मेरे पास है। जब भी परिवार मुझसे मांगेगा, मैं इसे लौटा दूंगा।” बता दें कि किशोरी लाल को कांग्रेस ने अमेठी से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ मैदान में उतारा है। इससे पहले राहुल गांधी यहां से सांसद थे, लेकिन 2019 के चुनाव में स्मृति ने उन्हें हरा दिया था। उसके बाद राहुल अमेठी छोड़कर वायनाड चले गए। 2024 के चुनाव में उन्होंने अमेठी की बगल वाली सीट रायबरेली से पर्चा भरा है। किशोरी लाल शर्मा ने कहा, “गांधी परिवार ने कभी भी अमेठी को राजनीति के नजरिए से नहीं देखा। वे इसे अपना घर और परिवार मानते रहे हैं। मैं इस परिवार के साथ 1983 से एक ‘सेवक’ के रूप में जुड़ा हुआ हूं। जब मैं 22 साल का था तब से मैं अमेठी में हूं।”कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल ने आगे कहा, “मैं गांधी परिवार का ‘सेवक’ हूं, अमेठी का ‘सेवक’ हूं और ‘सेवक’ रहूंगा। यह परिवार का आदेश था और इसलिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं लेकिन आज भी मैं खुद को ‘सेवक’ मानता हूं।” शर्मा ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. पिछले पांच साल में अमेठी को बहुत नुकसान हुआ है. सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, पेपर मिल और मेगा फूड पार्क जैसे कई प्रतिष्ठानों को अमेठी से हटा दिया गया है। अमेठी-ऊंचाहार रेल लाइन परियोजना रद्द कर दी गई है.
इस बात पर जोर देते हुए कि देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है, उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं को धोखा दिया जा रहा है और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शर्मा ने यह भी कहा, “बीजेपी पांच किलो राशन देने की बात करती है लेकिन आवारा जानवरों द्वारा किसानों की फसल बर्बाद करने और कई क्विंटल का नुकसान करने की बात नहीं करती.” उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने और लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में योगदान देने का आह्वान किया। मालूम हो कि किशोरी लाल शर्मा अमेठी से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के प्रतिनिधि थे। पंजाब के लुधियाना के रहने वाले शर्मा चार दशकों से अधिक समय से परिवार के लिए काम कर रहे हैं। अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।