बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के बाद अब नोएडा, गुरुग्राम और मेरठ के स्कूलों को भी बंद कर ऑनलाइन मोड में पढ़ाई के आदेश दे दिए गए हैं। वायु प्रदूषण एक खतरनाक स्तर को पार कर चुका है, ऐसे में दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय भी ऑनलाइन क्लासेज शुरू कर सकते हैं।
रायबरेली जैसे शहर भले ही अभी इससे सुरक्षित लग रहे हों, लेकिन जैसी स्थितियाँ बन रहीं हैं, उसके हिसाब से जाँच की जाने पर यहाँ भी प्रदूषण काफी ज्यादा मिलेगा। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में स्थितियाँ और भी गंभीर हो जाएंगी।