रायबरेली, 13 जनवरी। वॉइस ऑफ़ रायबरेली अखबार ने अपने डिजिटल संस्करण में एम्स को जोड़ने वाली सड़क के खस्ताहाल होने की खबर को 20 दिसंबर को प्रकाशित किया था। आज खबर प्रकाशित होने के तीन हफ्तों बाद सड़क की मरम्मत का काम देखने को मिला। दरअसल मुंशीगंज चौराहे से एम्स जाने वाली सड़क पर निर्माण कार्य चलने की वजह से एम्स जाने वालों के लिए उमा पैलेस टाकीज़ वाला रास्ता सुगम लग रहा था। लेकिन लम्बे समय से मरम्मत न होने के कारण वहां से आना-जाना काफी दुश्वार था। इसी विषय पर वॉइस ऑफ़ रायबरेली में एक खबर छापी गयी थी। सड़क की मरम्मत होने से आने-जाने वालों को कुछ तो आसानी होगी। वॉइस ऑफ़ रायबरेली उम्मीद करता है कि आने वाले समय में इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने और किनारे की पटरियों से सड़क के लेवल को बराबर करने का काम भी किया जाएगा।