रायबरेली, 25 दिसंबर। मुंशीगंज स्थित एम्स की मुख्य इमारत में पर्चा बनने से लेकर डॉक्टर से परामर्श और जांच सारे काम होते हैं। जाहिर है ये काम एक तल पर तो होंगे नहीं, इसके लिए अलग-अलग तलों पर आना-जाना पड़ता है। लेकिन 2-3 से ऊपर जाने के लिए आपको पूछना पड़ेगा कि किस लिफ्ट से जायें, क्योंकि सभी लिफ्ट्स वहाँ नहीं जाती हैं। और सीढ़ी या रैम्प से चढ़कर जाने में सामान्य लोगों की साँस फूल जाती है, फिर मरीज़ कैसे जा सकते हैं। कुछेक तलों पर लिफ्ट से जाने के लिए आपको सिक्योरिटी गार्ड्स की मौखिक स्वीकृति भी लेनी पड़ सकती है।