रायबरेली। गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने सतांव ब्लॉक में तैनात महिला ग्राम विकास अधिकारी को असलहे के दम पर लूट लिया। लूट की इस वारदात से थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्राम विकास अधिकारी ने गुरबक्शगंज थाने में तहरीर देकर आपबीती बताई है। जानकारी के अनुसार सतांव विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सुष्मिता सिंह ने गुरबक्शगंज थाने में तहरीर देकर बताया कि वह रायबरेली की तरफ जा रही थी तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और असलहे के दम पर गले से सोने की चेन खींच ली। लूट की इस वारदात से हड़कंप मचा हुआ है।