बछरावां (रायबरेली)। थाना क्षेत्र के दैजुआ खेड़ा गांव के रहने वाले एक 35 वर्षीय युवक का गांव में बाहर एक कच्चे रास्ते के किनारे पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव देख परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार दैजुआ खेड़ा गांव के रहने वाले रामधनी (35) पुत्र सुखलाल शौच के लिए खेत गए थे। उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूरी पर स्थित कच्चे रास्ते के किनारे पड़ा हुआ मिला। शव देख कर ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल पर दो पानी की बोतल व एक गेहूं में डालने वाली दवा का खाली पाउच पड़ा हुआ था। जिसे देखकर जहर देकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। बीते दिनों भतीजे से किसी बात को लेकर मारपीट का मामला भी प्रकाश में आया है।