बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में आने वाले भूचाल की पटकथा लिखी जा चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सभी सांसदों व विधायकों की बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की नीतीश सरकार (CM Nitish Government) के भविष्य का फैसला हो चुका है। केवल उसकी घोषणा शेष है। अब आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर एनडीए से अलग होने व महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए विधायकों का समर्थन पत्र सौंपेंगे।