एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चोरी के मोबाइल खरीदने वाला भी गिरफ्तार
रायबरेली। खपरमलंग कब्रिस्तान के पास रविवार की भोर में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने घेराबंदी करके दो बदमाशों को दबोच लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने प्रेसवार्ता में बताया कि भोर में करीब 4.30 बजे शहर कोतवाल राघवन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ धार्मिक स्थलों का जायजा लेने के लिए निकले थे। खपरमलंग कब्रिस्तान के पास बाइक से दो युवक जाते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश शुभम कश्यप घायल हो गया। गोली उसके पैर में लगी। शुभम के साथ बाइक पर सवार अंकुर द्विवेदी को भी पकड़ लिया गया। दोनों बदमाश इंदिरा नगर के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ चोरी, लूट और छिनती के कई मामले शहर कोतवाली, मिलएरिया और जगतपुर थाने में दर्ज है। अंकुर ने पूछतांछ में बताया कि चोरी और छीने गए मोबाइल वह रतापुर में शर्मा मोबाइल शॉप में बेच देता था। पुलिस ने दुकान संचालक रोहित शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों लोगों के पास 11 मोबाइल, एक आईफोन, चोरी की पल्सर बाइक, दो तमंचा और 9500 रुपए की नकदी बरामद की गई है। घायल शुभम अभी जिला अस्पताल में भर्ती है। एसपी ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस कप्तान ने बताया कि शुभम कश्यप शातिर बदमाश है, जो कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया है। एक अगस्त से ही इसने शहर में वारदातें करनी शुरू कर दी थीं। शुक्रवार की शाम सुपर मार्केट में महिला से बैग छीनकर शुभम और अंकुर ही भागे थे।