बछरावां (रायबरेली)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गुरबख्शखेड़ा मजरे एशिया शुभम पुत्र राकेश कुमार (12) व दिवाकर पुत्र रमाकांत (13) अपने घरों से जानवरों को चराने के लिए खेतों में गए हुए थे खेतों में किसी बात को लेकर दोनों बच्चों में जमकर मारपीट हुई और दोनों बच्चे घायल हो गए। वहां पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन में डायल-112 पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया जहां पर बच्चों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया हैं। थाना प्रभारी जगदीश यादव ने बताया कि जानवरों को चराने के लिए बच्चों में आपस में मारपीट हुई है दोनों तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।