यूपीपीएससी 2018 की टॉपर को डीएम ने बनाया सदर का उपजिलाधिकारी
वर्ष 2017 में डिप्टी एसपी के पद पर भी हुआ था शिखा संखवार का चयनरायबरेली। ‘जरूरी नहीं, रौशनी चिरागों से ही हो, बेटियां भी घर में उजाला करती हैं!’ राजनीति, समाजसेवा, फिल्म, खेल, विज्ञान, अर्थक्षेत्र व अन्तरिक्ष में अपने संकल्प का झण्डा गाड़ रही भारत की नारी शक्ति ने समय-समय पर चौंकाने वाले प्रतिमान स्थापित किये हैं। जिस समाज में बेटियों को पैदा होने से पहले गर्भ में ही मार दिया जाता हो, पढाई खत्म होने से पहले उन्हें गृहस्थी में फंसा दिया जाता हो और पढाई पर बंदिशें लगाई जाती हों, ऐसी जगह से जब भी बेटियों को मौका मिलता है तो वो अपनी प्रतिभा और मेहनत से सभी को चौंका देती हैं। रायबरेली सदर की नव नियुक्त उप जिलाधिकारी शिखा संखवार भी एक ऐसी ही बेटी हैं, जो कानपुर नगर से निकलकर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में एसडीएम बन जाती हैं। जनता से जुड़ाव ऐसा कि लोग सोशल मीडिया पर शिकायतें करते हैं और परिणाम पाकर उनका यशगान करते नजर आते हैं। शिखा संखवार ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कड़े परिश्रम की दम पर 2018 में यूपीपीएससी की परीक्षा पास करके एक ऐसी एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जिसने काया पलट देने वाले अनेक परिणाम दिये। कानुपर नगर में आरएस संखवार के घर पैदा हुई इस प्रतिभा ने तमाम सामाजिक बन्धनों को तोडक़र अपने लक्ष्य की सफलता के लिए संघर्ष किया और समाज के लिए नजीर बनी। माँ व पिता के संस्कार संजोये शिखा को यूपीपीएससी में 63वीं रैंक प्राप्त हुयी थी। कानपुर से प्लास्टिक टैक्नोलॉजी में स्नातक व कैमिकल इंजिनियरिंग में आईआईटी दिल्ली से परास्नातक की परीक्षा पास करने वाली शिखा का वर्ष 2017 में डिप्टी एसपी के पद पर चयन हुआ था, लेकिन उन्होंने उसे ज्वाइन न करके एसडीएम के लिए वर्ष 2018 में मेहनत की और सफल हो गईं। शिखा के पिता असिस्टेंट एकाउंट अफसर के पद से सेवा निवृत हुए हैं और उनकी मां गृहणी हैं जबकि उनके बड़े भाई भारतीय पुलिस सेवा में दिल्ली में तैनात हैं। जिले में बतौर एसडीएम उनकी दूसरी तैनाती है। सलोन में एसडीएम के रूप में उनका कार्यकाल बहुत कम समय का रहा। उसके बाद वह उसी तहसील में उपजिलाधिकारी न्यायिक के पद पर भी तैनात हुईं। डीएम माला श्रीवास्तव ने शिखा संखवार को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सदर तहसील में तैनात किया है। नवनियुक्त एसडीएम के अब तक के अनुभव की अपेक्षा यह बड़ी जिम्मेदारी है। सलोन में शिखा संखवार की कार्यशैली से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगी। बुधवार की देर शाम शिखा संखवार ने सदर तहसील पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है।