विधायक ने नगर विकास हेतु दिए 13 लाख रुपए, बैठक में कई प्रस्ताव पास
ऊंचाहार (रायबरेली)। नगर निकाय समिति ने नगर में विभिन्न कार्यों के लिए नए बजट को स्वीकृति प्रदान कर दी है । रविवार को संपन्न हुई कमेटी की बैठक में बजट को मंजूरी मिलने के साथ कई नए प्रस्ताव भी पास किए है। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डा मनोज पांडेय ने नगर के विकास के लिए विधायक निधि से तेरह लाख रुपए देने की घोषणा की है । रविवार को नगर पंचायत सभागार में कमेटी की बैठक बुलाई गई थी । जिसमें नगर में जलनिकासी और पेयजल की समस्या के साथ बिजली संकट पर सदस्यों ने सवाल उठाए। सदस्यों की भावनाओं से सहमत जताते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने कहा कि खरौली रोड पर स्थित 250 केवीए के ट्रांसफार्मर पर अधिक भार होने के कारण अक्सर समस्या बनी रहती है । इसके स्थान पर 440 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाया जाए। बैठक के दौरान मौजूद क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. मनोज पांडेय ने ऊंचाहार नगर में पानी निकासी और शुद्ध पेयजल सुलभ कराने के लिए अपने विधायक निधि से तेरह लाख रुपए देने का ऐलान किया है। बैठक के दौरान नगर में सावन महीने को देखते हुए अध्यक्ष ने विशेष सफाई व्यवस्था की सूचना दी। जिस पर सभी सदस्यों ने अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया । बैठक में प्रमुख रूप से अधिशाषी अधिकारी निखिलेश मिश्र, विष्णु शंकर पांडेय, मो फारूक, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरशद सुल्तान, ममता पांडेय, मो अंसार, नरेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश साहू, मंसूर फातमा और अरविंद कुमार मौर्य मौजूद थे।