लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के चचिहा गांव के एक नलकूप में चोरी की घटना हुई है। चोरी की घटना से पीडि़त बलराम सिंह पुत्र भगवती सिंह मामले की शिकायत लालगंज पुलिस से की है। बलराम सिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों ने हजारों की कीमत का उनके नलकूप से मोटर, मीटर, पंखा केबिल व अन्य सामान पार कर दिया है।