रायबरेली। ऊंचाहार एनटीपीसी प्रबंधन ने जिला प्रशासन को रायबरेली क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए साढ़े 12 लाख से अधिक की धनराशि प्रदान किया। एनटीपीसी ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत रायबरेली नगर के सौंदर्यीकरण के लिए ये सहायता प्रदान की है। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में डीएम माला श्रीवास्तव को सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर एसपी आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्युत उत्पादन के अपने मूल लक्ष्य के साथ-साथ आसपास के गांवों के विकास एवं वहां के निवासियों के जीवन स्तर में सुधार व उनकी बेहतरी के लिए अनेकों कार्य नियमित रूप से करती रहती है। परियोजना प्रमुख श्री समैयार ने कहा कि एनटीपीसी को जिला प्रशासन का निरंतर सहयोग मिलता रहा है। इस अवसर पर एनटीपीसी की ओर से मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।