रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कावड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए ऊंचाहार के गोकना घाट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों की साफ-सफाई व स्वच्छता का पूरा इंतजाम करने के साथ ही घाटों पर स्नान आदि की सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। इसी दौरान डीएम ने गंगा मईया की विधि-विधान द्वारा पूजा- अर्चना भी की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ प्रभाष कुमार, एसडीएम, बीडीओ ऊंचाहार आदि सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।