Friday, December 27, 2024
Homeरायबरेलीफरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारित : डीएम

फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर करें निस्तारित : डीएम

सभी तहसीलों में सुनी गई शिकायतें, दिए गए निस्तारण के निर्देश
रायबरेली।
डीएम माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील ऊंचाहार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान हम सबके लिए सर्वोपरि है। कोई भी फरियादी तहसील दिवस व किसी कार्यालय से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस ऊंचाहार में कुल 144 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 13 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं, जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है उसके लिए संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्तापूर्ण किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत डीएम ने तहसील के प्रांगण में बाल विकास द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी व सीडीओ प्रभाष कुमार ने तहसील प्रांगण में पौधों का रोपण भी किया। लालगंज संवादसूत्र के अनुसार-समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने फरियादियों की सुनवाई करते हुए 53 शिकायतों में से राजस्व विभाग के सात मामलों का मौके पर ही निस्तारण कराया। एसडीएम ने बताया कि अन्य 46 प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपा गया है और उनसे अपेक्षा की गई है कि एक सप्ताह के अंदर निष्पक्षता एवं पारदर्शिता पूर्वक समस्याओं का निस्तारण करें, जिससे लोगों को समय से न्याय मिल सके। बीडीओ डॉ. अंजू रानी वर्मा, तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक पंकज त्यागी सहित अन्य सरकारी कर्मचारी मौजूद रहे। महराजगंज संवाददाता के अनुसार- उपजिलाधिकारी सालिकराम की अध्यक्षता में संपन्न हुए समाधान दिवस में कुल 51 शिकायतें आई। जिनमें मात्र नौ शिकायतों का ही निस्तारण हो सका शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतों का निस्तारण न होने से फरियादी एक ही शिकायत के निस्तारण के लिए बार-बार तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। इस दौरान सीओ रामकिशोर सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार पाठक, नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता, राजस्व निरीक्षक श्रीकांत पांडे सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!