Wednesday, December 25, 2024
Homeरायबरेली24 घंटे में चोरी का खुलासा, जुएं के अड्डे पर छापा

24 घंटे में चोरी का खुलासा, जुएं के अड्डे पर छापा

नवागंतुक थानाध्यक्ष देवेन्द्र अवस्थी ने साबित कर दी अपनी कार्यक्षमता
चोर केपास चोरी के एक लाख के जेवर बरामद, पांच जुआंरी भी गिरफ्तार

खीरों (रायबरेली)।
24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी के माल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार करके नवागंतुक थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने साबित कर दिया कि कार्य करने की लगन और जज्बा हो तो अनुभव अपने आप आने लगता है। थाने का कार्यभार संभालने के बाद क्षेत्रीय अपराधों पर नए थानेदार ने अंकुश लगाना शुरू कर दिया है। इसी का परिणाम रहा कि उन्होंने जुंआ के एक अड्डे पर छापा मारकर आधा दर्जन जुआरियों को भी दबोच लिया है। उल्लेखनीय है कि लालगंज चौकी इंचार्ज रहे देवेंद्र कुमार अवस्थी को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने खीरों थाने का प्रभार सौंपा है। बतौर इंचार्ज यह उनका पहला थाना है। हलांकि अपराध और अपराधियों पर देवेंद्र अवस्थी शुरू से ही काम कर रहे हैं। रायबरेली शहर कोतवाली में उनकी तैनाती के दौरान जरायम की दुनिया के तमाम ऐसे बड़े खुलासे हुए जिनसे विभाग का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है। जहां भी देवेंद्र अवस्थी की तैनाती रही उन्होंने न केवल खाकी का इकबाल कायम रखा बल्कि अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाया। खीरों थाने का कार्यभार मिलने के बाद तमाम लोग देवेंद्र अवस्थी के अनुभव और कार्य क्षमता पर सवाल खड़े कर रहे थे लेकिन 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा करके उन्होंने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। थाना क्षेत्र के गांव गौनहा मजरे एकौनी निवासी सर्वेश कुमार गौतम पुत्र शंभू को एक लाख कीमत के जेवरातों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सर्वेश के पास से दो अदद सोने के झुमके, दो अदद चांदी के पायल, चार अदद चांदी की तोडिय़ा, एक आदत चांदी की जंजीर, नज्ञै अदद चांदी के मीना और एक चांदी की हाफ पेटी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्त पर धारा 377 और पास्को एक्ट का मुकदमा पहले से ही पंजीकृत है। यही नहीं क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे एक जुंए के अड्डे पर भी देवेंद्र अवस्थी ने छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुंआ खेलते समय आकाश सिंह पुत्र श्रीराम सिंह निवासी उन्नतखेडा मजरे मेडौली थाना खीरों, मनोज कुमार पुत्र सूर्य कुमार निवासी मेरामऊ थाना गुरूबक्शगंज, रोहनी पुत्र सकठू गौतम निवासी मिश्रखेडा थाना गुरूबक्शंगज, उमेश पुत्र कल्लू लोधी निवासी पूरे पांडे मजरे भीतरगांव थाना गुरूबक्शंगज और सूरज सिंह पुत्र सुनील सिंह निवासी जिन्दा खेडा मजरे गुलरिहा थाना मौरावां जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की फड़ से 3800 रुपए व जामा तलाशी में 880 रुपए व ताश के 52 पत्ते बरामद हुए हैं। गुडवर्क करने वाली टीम में थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार अवस्थी, सेमरी चौकी इंचार्ज पुरूषोतम दास, उपनिरीक्षक अजय मलिक, आरक्षी परवेन्द्र कुमार, मो. चांद, विशाल, विनित, महेश यादव, विजय बहादुर, सिद्धार्थ, आकाश तथा आरक्षी अखिल कुमार द्विवेदी शामिल रहे।

Voice of Raebareli
Voice of Raebareli
हम लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित मीडिया पोर्टल हैं। हम इसके जरिए उन खबरों को सामने लाना चाहते हैं जिन पर बात तक करने के लिए जल्दी कोई तैयार नहीं होता है। जनपक्षधर पत्रकारिता को बढ़ाव देना ही हमारा उद्देश्य है। इसमें आप सबका सहयोग आपेक्षित है। तभी हम ‘सत्य भी, सत्याग्रह भी’, की उम्मीद को पूरा कर सकेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!