Wednesday, December 25, 2024
Homeरायबरेलीपद, कर्तव्य और देश सेवा की शपथ के साथ पीएसी को मिले...

पद, कर्तव्य और देश सेवा की शपथ के साथ पीएसी को मिले 232 जवान

पुलिस लाइन में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, हुई पासिंग आउट परेड
सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था में पीएसी का है अहम योगदान : माला श्रीवास्तव

रायबरेली।
पीएसी को 232 नए कांस्टेबल मिले हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन परिसर में डीएम माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। डीएम ने पासिंग आउट परेड में सभी रिक्रूट को पद, कर्तव्य, देश सेवा की शपथ दिलाई। इसके साथ ही पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित शानदार परेड की सलामी ली। पासिंग आउट परेड में छह माह से प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों का अनुशासन देखने योग्य था। डीएम ने नियमित व्यायाम, अध्ययन एवं जनता के बीच उच्च कोटि की पुलिसिंग के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था में पीएसी का अहम योगदान है। इसके जवान सदैव अनुशासित एवं अपने कर्तव्य पर दृढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि नए जवान भी अपने कर्तव्य के निर्वहन में कोई कसर नहीं रखेंगे। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरांत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पीएसी बल के रूप में प्रशिक्षण हेतु रायबरेली में आये रिक्रूट आरक्षियों का छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त पुलिस लाइंस रायबरेली में उत्तीर्ण होने वाले कुल 232 आरक्षियों को डीएम माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई। परेड समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डीएम माला श्रीवास्तव द्वारा सर्वप्रथम मान प्रणाम ग्रहण कर व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ संपूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात इंडोर व आउटडोर परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने व बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। डीएम ने रिक्रूट आरक्षियों के कुशल एवं उच्चकोटि के प्रशिक्षण के लिए एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव, सीओ लाइन आईपी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक अजमेर सिंह, आरटीसी प्रभारी यशवंत कुमार सहित रिक्रूट आरक्षियों के अन्य प्रशिक्षकों की सराहना की। छह माह के प्रशिक्षण अवधि में वाह्य कक्षीय एवं अंत: कक्षीय प्रशिक्षण के अंतर्गत अनुशासन, परेड, कानून की जानकारी सेवारत व सेवानिवृत्त अनुभवी प्रशिक्षकों ने दी। एसपी अलोक प्रियदर्शी ने ने रिक्रूट आरक्षियों को सबसे पहले ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी जवान मजबूत इच्छाशक्ति के साथ पब्लिक की सेवा करें। हालातों से समझौता कतई न करें। एसपी ने जवानों के परिवारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि परिजन भी जवानों को ईमानदारी की राह पर चलने में सहयोग प्रदान करें। तदोपरान्त आरटीसी कमाण्डर के नेतृत्व में समस्त 11 टोलियों द्वारा मार्च किया गया। इस अवसर पर जनपद के जनपद न्यायधीश अब्दुल शाहिद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, एएसपी विश्वजीत श्रीवास्तव अन्य अधिकारीगण और रिक्रूट आरक्षियों के परिवारीजन सम्मलित हुए।

Voice of Raebareli
Voice of Raebareli
हम लोकतांत्रिक मूल्यों को समर्पित मीडिया पोर्टल हैं। हम इसके जरिए उन खबरों को सामने लाना चाहते हैं जिन पर बात तक करने के लिए जल्दी कोई तैयार नहीं होता है। जनपक्षधर पत्रकारिता को बढ़ाव देना ही हमारा उद्देश्य है। इसमें आप सबका सहयोग आपेक्षित है। तभी हम ‘सत्य भी, सत्याग्रह भी’, की उम्मीद को पूरा कर सकेंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!