किसानों के खाते में नहीं पहुंचा गेहूं के बीज पर मिलने वाला अनुदान
महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र के किसानों को राजकीय बीज भंडार से बुआई के लिए पिछले वर्ष लिए गए गेहूं के बीज पर मिलने वाला अनुदान अभी तक किसानों के खाते में नहीं पहुंचा है। किसान बीज पर मिलने वाले अनुदान के लिए राजकीय बीज भंडार के चक्कर पर चक्कर लगाकर थक चुके हैं। आखिरकार किसानों ने थक-हारकर अनुदान न मिलने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। बताते चलें कि वर्ष 2020-21 में राजकीय बीज भंडार पर 528 कुंतल गेहूं का बीज किसानों को वितरण के लिए आया था। किसानों को फुल रेट पर गेहूं वितरण करने के बाद कुल मूल्य का 50 फीसदी सरकारी अनुदान की राशि किसानों के खाते में भेजनी थी। जिसमें क्षेत्र के लगभग 300 किसानों ने राजकीय बीज भंडार से 3915 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं के बीज की खरीद की। जिसमें लगभग डेढ़ सौ से अधिक किसानों की अनुदान की राशि खाते में भेज दी गई, लेकिन जिन एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने दो कुंतल से अधिक गेहूं के बीज की खरीद की उन किसानों के खाते में अभी तक अनुदान की राशि नहीं भेजी गई। जिससे परेशान किसान लगातार राजकीय बीज भंडार के चक्कर काट रहे हैं। ग्राम ज्योना के किसान रंग बहादुर सिंह, शिवशरण नाथ तिवारी, अभिमन्यु सिंह, अहरवादीन यादव, हेमराज पाल आदि किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने राजकीय बीज भंडार से दो कुंतल से अधिक गेहूं का बीज खरीद कर गेहूं की बुवाई की थी। जिसकी सब्सिडी अब तक उन्हें नहीं मिली है। सब्सिडी ना मिलने की शिकायत उन्होंने तहसील दिवस से लेकर डीएम व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की, लेकिन कोई उनकी सुनने को तैयार नहीं है। राजकीय बीज गोदाम के प्रभारी रविंद्र पटेल ने बताया कि लगभग 300 किसानों ने पिछले वर्ष गेहूं की खरीद की थी जिसमें डेढ़ सौ से अधिक किसानों की सब्सिडी उनके खाते में आ चुकी है दो कुंतल से अधिक बीज की खरीद करने वाले किसानों की सब्सिडी अभी नहीं आई है। जिसके लिए लगातार उच्चाधिकारियों से पैरवी की जा रही है।
———————————–