टेल तक पोकलैंड से बैंती रजबहा की सफाई कराने की मांग पर अंड़े किसान
शिवगढ़ (रायबरेली)। क्षेत्र के बैंती रजबहा में पूरे पान कुंवर खेड़ा से नेमुलापुर मजरे कुंभी टेल तक पानी ना पहुंचने से आक्रोशित किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। बैंती से नेमुलापुर टेल तक रजबहा की पोकलैंड से सफाई कराए जाने की मांग को लेकर जहां सोमवार को कुंभी ग्राम पंचायत के दर्जनों किसानों ने राजधानी लखनऊ जाकर शारदा सहायक खंड 28 के चीफ इंजीनियर से मुलाकात कर बैंती से नेमुलापुर टेल तक पोकलैंड से रजबहा की सफाई कराने की मांग की थी। जिस पर चीफ इंजीनियर ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा था कि सरकार का लक्ष्य है कि हेड से टेल तक पानी पहुंचाया जाए। अंतिम छोर पर स्थित किसानों के खेतों तक आसानी से पानी पहुंच सके जिसको लेकर जैसा किसान चाहते हैं वैसा किया जाएगा। किंतु लखनऊ से वापस आने के बाद किसानों को जानकारी हुई कि बैंती रजबहा के जेई पोकलैंड से रजबहा की सफाई कराने के बजाए जेसीबी मशीन से कराना चाहते हैं। जिसको लेकर एक फिर किसान आक्रोशित हो उठे। मंगलवार को दर्जनों किसानों ने हैदरगढ़ स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचकर सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बैंती से टेल तक बैंती रजबहा कि सफाई न कराई गई तो आंदोलन किया जाएगा। अधिशाषी अभियंता ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रजबहा की पोकलैण्ड से सफाई कराये जाने को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। अगर किसानों की मांग है कि पोकलैण्ड से रजबहा की सफाई कराई जाए तो पोकलैण्ड से ही सफाई करायी जायेगी। जिसके बाद अधिशाषी अभियंता के आश्वासन पर किसान शांत हुए। इस मौके पर कृषक बच्चू पांडेय, बरखंडेश्वर, नंद कुमार मिश्रा, रामलखन पांडेय, राम मिश्रा, रामविलास शर्मा, दुल्लन पाठक, कल्लू हरिओम मिश्रा, संदीप पाठक, रंजन पांडेय, बबलू, अर्जुन सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
———————————–