ऊंचाहार (रायबरेली)। एनटीपीसी परियोजना के प्लांट गेट पर रूटीन चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने एक कम्पनी के साइड इंचार्ज की गाड़ी में अवैध असलहा बरामद किया, जिसके बाद सीआईएसएफ ने पकड़े गए साइड इंचार्ज को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया, पुलिस द्वारा केस दर्जकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। बिहार प्रान्त के खगरिया जनपद के प्रवन्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हैया चक निवासी जयशंकर चौधरी परियोजना के जी कंपनी में साइड इंचार्ज के पद पर कार्यरत है, सोमवार को प्लांट के इमरजेंसी गेट पर केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के जवानों ने रूटीन चेकिंग के दौरान साइड इंचार्ज की गाड़ी की तलाशी ली, गाड़ी की सीट के नीचे 32 बोर का अवैध तमंचा व उसमें लगी जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जिसके बाद साइड इंचार्ज को पुलिस के हवाले कर दिया, कोतवाली पुलिस ने सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल दयाराम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि साइड इंचार्ज पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।