लालगंज (रायबरेली)। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना,रायबरेली में सोमवार को जिम्बाब्वे के एडीवी एम टी दिन्हा-बोर्ड चेयरमैन नेशनल रेलवे ऑफ जिम्बाब्वे(एनआरजेड) एवं एलेश कुमार पटेल बोर्ड मेंबर नेशनल रेलवे ऑफ जिम्बाब्वे तथा अन्य प्रतिनिधियों ने फैक्ट्री परिसर का दौरा किया। इस उच्च प्रतिनिधि मंडल ने आरेडिका में तैयार हो रहे कोचों का बहुआयामी अवलोकन किया। इस दौरान राइट्स के अधिकारी भी साथ रहे। उल्लेखनीय है कि आरेडिका विदेशों में कोचों का निर्यात कर रहा है तथा भविष्य में अन्य देशों में भी कोचों के निर्यात को गति देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, उपरोक्त प्रयासों को साकार रूप प्रदान करने लिए आरेडिका के महाप्रबंधक एसएस कलसी ने जिम्बाब्वे के उच्च प्रतिनिधि मंडल को आरेडिका में चल रही विभिन्न प्रकार के कोचों के निर्माण एवं प्रौद्योगिकी के बारे में अवगत कराया तथा मोजाम्बिक रेलवे के लिए बन रहे कोचों को जिम्बाब्वे प्रतिनिधि मंडल को दिखाया गया। जिम्बाब्वे के प्रतिनिधिमंडल ने आरेडिका के कोचों की तकनीकी, डिजाइन एवं गुणवत्ता देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और आरेडिका से कोचों को आयात करने की इच्छा व्यक्त की। इस अवसर आरेडिका के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एन.डी. राव, पीएफए जेएन पांडेय, सीडब्ल्यूई टेनसेट आरके एम पासी उच्चाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, तथा इसके साथ ही राहुल मिथाल, सीएमडी राइट्स, एके सिंह जीएम एक्सपोटेक राइट्स एंड राइट्स के अन्य अधिकारी साथ रहे।