ऊंचाहार (रायबरेली)। भारतीय जनता पार्टी के बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया व क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल ने क्षेत्र के बूथों पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। दोनों नेताओं ने बूथ पर जाकर केंद्र की योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर भाजपा के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के वैचारिक अधिष्ठान से परिचय कराते हुए बूथ के सभी कार्यकर्ताओं, आमजन की समस्याओं को सुनकर उसके निराकरण के लिए विशेष कार्य योजना बनाने की पहल की है। बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत विधानसभा ऊंचाहार के मंडल जगतपुर, दीनशाह गौरा, ऊंचाहार के बूथों पर बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ उस बूथ की जनता से जनसंपर्क एवं संवाद करने के साथ साथ लाभार्थियों से मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से के विषय में अवगत करवाया। साथ में जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, मंडल अध्यक्ष पवन सिंह, सोनू सिंह, राजेंद्र यादव, राहुल कुमार, महेश विश्वकर्मा, राजेंद्र निषाद, श्याम जी सोनी, मनीष कौशल, अरविंद शर्मा आदि लोग रहे।