सलोन (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के गुमशुदा 24 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में लटकता मिलने से पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम कालूज लालपुर निवासी हिम्मत सिंह (24) पुत्र स्व. श्रीपाल सरोज शनिवार को अचानक कहीं लापता हो गए। परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर गुमशुदा होने की सूचना दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। दोपहर एक बजे पुलिस को सूचना मिली कि रेवहारा के जंगल में फांसी के फंदे से युवक का शव लटक रहा है। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने फंदे से लटकते युवक के शव को नीचे उतरवाया। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई व साक्ष्य एकत्र कराए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है। कोतवाल ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।