निर्माण व विकास कार्यों को युद्ध स्तर करें पूर्ण : माला श्रीवास्तव
रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की द्वितीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले विकास व निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता किसी भी स्तर पर न बरती जाए। डीएम माला श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की मंशानुरूप रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति, ग्रामों का ऊर्जीकरण, ट्रांसफार्मरों का प्रतिस्थापन, कृषि विभाग के अंतर्गत खाद व बीज की उपलब्धता एवं वितरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ग्राम विकास के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, बाल विकास एवं पुष्टाहार, लघु सिंचाई व वन विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीडीओ प्रभाष कुमार, सीएमओ डॉ. वीरेन्द्र सिंह, सीवीओ, डीडीओ अरुण कुमार, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, अधिशाषी अभियंता जल निगम, शारदा नगर, ग्राअवि, समाज कल्याण, निर्माण निगम, पीडब्ल्यूडी, जेल अधीक्षक, जिला कृषि अधिकारी, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण, सेतु निगम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीएसए, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।