महराजगंज (रायबरेली)। गुरूवार को क्षेत्र के सलेथू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की अगुवाई में तहसील पहुंचे दर्जनों किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए नहर सफाई कराई जाने की मांग की, जिसे समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद बछरावां के सपा विधायक श्याम सुन्दर भारती ने तुरन्त संज्ञान में लेकर शुक्रवार को नहर विभाग के एक्सईएन को लेकर सलेथू पहुंच गए। विधायक को देख ग्रामीणों का हुजूम इकट्ठा हो गया। जहां पर लोगों ने नहर को तत्काल साफ कराये जाने की बात कही। जिस पर विधायक श्याम सुन्दर भारती ने दो दिन के अन्दर सफाई कार्य शुरू करा देने का आश्वासन दिया। जिस पर नहर विभाग दक्षिणी के एक्सईएन ने भी सहमति जताई। प्रधान प्रतिनिधि आरपी साहू ने बताया कि विधायक व एक्सईएन ने दो दिन का समय मांगा है, यदि फिर भी कार्य न हुआ तो गांव के किसान धरना- प्रदर्शन को मजबूर होंगे।