लालगंज (रायबरेली)। लालगंज क्षेत्र के खजूरगांव में बिना किसी प्रस्ताव या अनुमति के ग्राम प्रधान के द्वारा सीसी रोड खोद डालने का मामला प्रकाश में आया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रवीन्द्र मिश्रा ने बताया कि मंडी समिति से जनेश्वर मिश्र समग्र ग्राम विकास योजना के तहत बाबा चौराहे से कोठी रोड तक 86 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण हुआ था। निर्माण के समय वार्ड मेम्बर सुशील ने नाली नहीं बनने दी थी। अब सडक़ निर्माण के बाद नाली निर्माण कराने के बाबत सीसी रोड को बीच से खोदा गया है। रवीन्द्र मिश्रा के द्वारा मामले की शिकायत डीएम सहित बीडीओ लालगंज को देने के बाद अधिकारियों ने दो सदस्यीय जांच टीम खजूरगांव भेजा है। पूर्व विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी सरकारी धन को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। बीडीओ द्वारा भेजी गयी दो सदस्यीय टीम ने मामले की जांच की है। सडक़ किसके आदेश से खोदी की गयी है या किस योजना के तहत नाली का निर्माण हो रहा है, इस बाबत कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है। वहीं मामले मे खंड विकास अधिकारी डॉ. अंजूरानी वर्मा ने बताया कि प्रधान को सडक़ खोदने के बाबत नोटिस भेजी जा रही है। जवाब मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।