बाकू, 26 दिसंबर। अजरबैजान ने गुरुवार को हवाई दुर्घटना के पीड़ितों के लिए राष्ट्रव्यापी शोक दिवस मनाया। इस दुघर्टना में 38 लोगों की मौत हो गई और 29 जीवित बचे लोग घायल हो गए। अज़रबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर 190 बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को अज़रबैजान की राजधानी बाकू से उत्तरी काकेशस के रूसी शहर ग्रोज़्नी के रास्ते में था, जब अभी तक अस्पष्ट कारणों से इसे डायवर्ट कर दिया गया और अक्ताउ में उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।