प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर है। आज रविवार को पीएम मोदी को कुवैत ने वहाँ के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से सम्मानित किया। कुवैत के आमिर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल सबा ने मोदी को सम्मानित किया। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 43 साल बाद एक भारतीय राजनेता के तौर पर कुवैत की यात्रा की है। कुवैत में एक बड़ा भारतीय समुदाय रहता है।