रायबरेली, 21 दिसंबर। समाजवादी पार्टी ने आज गृहमंत्री अमित शाह के डॉ अम्बेडकर के बयान के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है। जगह-जगह पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डॉ अंबेडकर की फोटो के साथ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर आयोजित एक मीटिंग में सपा नेता रंजीत यादव ने कहा कि “अंत्योदय एवं लोक कल्याण के लिए समर्पित बाबा साहब सच्चे अर्थों में मां भारती के महा रत्न और लोकतंत्र की पाठशाला थे, उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय हैं। देश के वास्ते निर्मित अनुपम संविधान के जरिए बाबासाहेब शोषितों —पीड़ितों के लिए हमेशा उम्मीद की किरण है।”
रामराज ने बताया कि बाबा साहब लोगों के दिलों में बसे हैं सरकारे भी उनके संविधान पर सही से अमल करके बहुजनों का हित व कल्याण करें ,ताकि भारत ग़रीबी व बेरोजगारी मुक्त अमन चैन ,सुख, समृद्धि वाला महान देश बने। इस मौके पर जगतपाल पासी, सुंदरलाल पासी, अरविन्द चौधरी, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, विशुन कोरी, जगदेव, अमित यादव, सतगुरु मौर्य, राम आसरे, राम अवतार, दयाराम, सुरेश मिश्रा, राजेश भुल्ले यादव आदि लोग मौजूद रहे।