रायबरेली, 20 दिसंबर। पिछले कई महीनों से रायबरेली-प्रयागराज मार्ग की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके पूरा हो जाने पर एक अच्छे-सुगम रास्ते की उम्मीद सभी को है। लेकिन इस दौरान डाइवर्ट कर उमा पैलेस की तरफ से एम्स जाने वाली सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। चार-पहिया और इ-रिक्शा से अस्पताल जाने वाले मरीजों और तीमारदारों के लिए इस सड़क से जाना झुला झूलने जैसा है। सवाल मुख्य यही है कि इतनी चलतू सड़क की बदहाली पर किसी जिम्मेदार की नजर क्यों नहीं पड़ रही है?