रायबरेली, 20 दिसंबर। डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिल्ली से शुरू हुआ विवाद रायबरेली तक आ पहुंचा है। आज शहर के हाथी पार्क पर बनी डॉ अंबेडकर की मूर्ति के पास जनपद के कोंग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। हाथो में डॉ अंबेडकर की फोटो लिए हुए कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी डॉ अंबेडकर के प्रतिमा पर आकर अपना प्रदर्शन करते रहे। भारतीय संविधान निर्माताओं की समिति में प्रमुख रहे डॉ अम्बेडकर ने देश-समाज में समानता के लिए काफी प्रयास किये।