रायबरेली, 19 दिसंबर। मुंशीगंज, रायबरेली स्थित एम्स के विकासशील अस्पताल में बने किसी भी शौचालय/टॉयलेट्स/लू में साबुन या हैंडवाश नहीं है। अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग पहुँचते हैं जिनमें मरीज़ और उनके साथ आए परिजन/संबंधी/परिचित होते हैं। बड़े विस्तार की बहुउद्देशीय अस्पताल की इमारत के शौचालयों में साबुन या हैंडवाश का न होना, क्या बजट की कमी दर्शाता है या फिर कुछ और यह तो वहाँ के जिम्मेदार ही बता सकते हैं। छोटे-मोटे शारीरिक कष्टों से लेकर असाध्य बीमारियों का इलाज कराने पहुँचे लोगों से मास्क पहनने की अपेक्षा तो की जाती है लेकिन टॉयलेट्स में साबुन/हैंडवाश का न होना सामान्य मान लिया गया है?