नई दिल्ली, 19 दिसंबर। आज सत्तारूढ़ नेशनल डेमोक्रेटिक अलाइंस और विपक्ष इंडी गठबंधन के सांसद हाथो में तख्ती लिए हुए धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वहाँ धक्का-मुक्की हुई और ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। सारंगी के सर में चोट लगी है। फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को भी चोट आई है। दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
इस मामले का विरोध जताते हुए भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। रायबरेली सांसद राहुल गाँधी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (चोट पहुंचाने के इरादे से काम करना), 117 (जान-बूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (निजी सुरक्षा को जान-बूझकर खतरे में डालना), 131 (धक्का देना और डराना-धमकाना) और 351 (धमकी देना) के तहत शिकायत दर्ज कराई गयी है।
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से धक्का-मुक्की करने और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है।
जब राहुल गाँधी से मीडिया ने धक्का-मुक्की पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि भाजपा सांसदों ने उन्हें धमकाया और धक्का-मुक्की की।