बर्लिन, 17 दिसंबर। चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ सोमवार को जर्मन संसद में विश्वास मत हार गए, जिससे यूरोपीय संघ के सबसे अधिक आबादी वाले सदस्य देश में फरवरी के अंत में शीघ्र चुनाव कराने की नौबत आ गई। श्री सुल्ज ने 733 सीटों वाले निचले सदन, या बुंडेस्टाग में 207 सांसदों का समर्थन हासिल किया, जबकि 394 ने उनके खिलाफ मतदान किया और 116 अनुपस्थित रहे। इससे वह जीत के लिए जरूरी 367 के बहुमत से काफी पीछे रह गए।