Tuesday, December 24, 2024
Homeरायबरेलीराज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने किया रायबरेली का दौरा

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने किया रायबरेली का दौरा

रायबरेली, 11 दिसंबर । राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का आज रायबरेली में एक दिवसीय दौरा रहा। उन्होंने रायबरेली जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर निरीक्षण किया और वहां पर भर्ती मरीजों को जिन मरीजों की बेटियां हुई थी, उनको पोषण किट देकर कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी भी दी और कहा कि यह योजना माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है और जो कमियां की बात सामने आई है महिला अधीक्षका से बात करूंगी। इसके बाद जिला कारागार की महिला बंदियों से मिलकर उन्होंने हालचाल जाना।

राज्य महिला आयोग के सदस्यों के इस तरह के दौरे एक अच्छी पहल है, लेकिन जनता के बीच आयोग के बारे में कोई खास जानकारी अभी नहीं है। और न ही आयोग को गए मामलों में न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा जनता के बीच अभी है। ऐसे में एक प्रमुख सवाल यह उठता है कि जनता और आयोग के बीच का फासला कैसे कम किया जाए और कैसे आयोग को और प्रभावी बनाया जाये।

फोटो-राज्य महिला आयोग की वेबसाइट से

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!