मॉस्को, 10 दिसंबर। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 10 दिसंबर, 2024 को सैन्य और सैन्य-तकनीकी सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग (आईआरआईजीसी-एम एंड एमटीसी) के 21वें सत्र के इतर मॉस्को में रूसी संघ के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। श्री राजनाथ सिंह ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बैठक के दौरान, यह बात हुई कि दोनों देशों के बीच साझेदारी की अपार संभावनाएं हैं और संयुक्त प्रयास ही उल्लेखनीय परिणामों का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
फोटो- रूस में भारतीय दूतावास के फेसबुक पेज से