मुंबई, 8 दिसंबर। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने शनिवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र के विपक्षी गठबंधन, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) से हटने का फैसला किया है। आज़मी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी हालिया हार के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) ने “हिंदुत्व एजेंडा” अपनाया है, जिससे समाजवादी पार्टी को गठबंधन के साथ अपने सहयोग पर पुनर्विचार करना पड़ा।