नई दिल्ली, 7 दिसंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेतृत्व संबंधी हालिया टिप्पणी पर गठबंधन के सहयोगियों की ओर से प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई है। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सुश्री बनर्जी ने गठबंधन के नेतृत्व और समन्वय को लेकर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “मैंने इंडिया ब्लॉक का गठन किया था, अब इसका प्रबंधन करना उन लोगों पर निर्भर है जो इसका नेतृत्व कर रहे हैं। अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है।” इस सवाल के जवाब में कि उन्होंने खुद इस ब्लॉक की कमान क्यों नहीं संभाली, तो सुश्री बनर्जी ने कहा, “यदि अवसर मिला तो मैं इसका सुचारू कामकाज सुनिश्चित करूंगी। मैं पश्चिम बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहां से चला सकती हूँ। ”