रायबरेली, 6 दिसंबर। त्रिपुला चौराहे से महराजगंज रोड जाने वाले रास्ते पर बसी कांशीराम कॉलोनी, गोकुलपुर, गढ़ी जैसी बस्तियों का रास्ता बेहद खराब है, लेकिन उस ओर किसी की नजर पड़ती दिखाई नहीं दे रही है। सबका विकास स्लोगन वाले समय में सवाल यह उठता है कि विधायक, सांसद और तमाम अधिकारी-कर्मचारियों के बीच जिम्मेदार कौन हैं और वे क्यों मौन हैं?