न्यूयॉर्क, 4 दिसंबर। मिल रही ख़बरों के मुताबिक न्यूयॉर्क शहर के मध्य में स्थित एक होटल के बाहर यूनाइटेड हेल्थकेयर के शीर्षाधिकारी ब्रायन थॉम्पसन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। स्वास्थ्य और इंश्योरेंस सेक्टर में कार्यरत यूनाइटेड हेल्थकेयर दुनियाभर में अपनी सुविधाएं देता है। पुलिस के तरफ से अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। यूनाइटेड हेल्थकेयर ने बुधवार की मीटिंग्स को स्थगित कर दिया है।