लखनऊ, 4 दिसंबर। राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन ने कल लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह को अपना संरक्षक बनने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इस अवसर पर आधारशिला कॉलेज के प्रमुख और पूर्व डीआईजी डॉ तहसीलदार सिंह भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन एक स्वायत्त विधिक संस्था है, जो समाज में मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। संस्था के प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि श्री सुलखान सिंह के जुड़ने से फरियादियों को न्याय दिलवाने के संस्था के प्रयासों को बल मिलेगा। वर्तमान में मानवाधिकार के मुद्दों पर व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है। ज़मीनी स्तर पर मानवाधिकार के मुद्दों पर काम करने के लिए लगातार लेखन और गोष्ठियों के अलावा पुलिस-प्रशासन में इनके प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की दिशा में यदि सेवारत और सेवानिवृत्त अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं तो इसे अच्छा माना जाना चाहिए।