पेरिस, 3 दिसंबर। फ्रांस मंगलवार को एक नए राजनीतिक संकट की ओर बढ़ गया, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर की अल्पमत सरकार को पद पर बने रहने के तीन महीने बाद ही अविश्वास प्रस्ताव के ज़रिए गिराने की कसम खाई है। मितव्ययिता बजट (ऑस्टेरिटी बजट) को लेकर हुए गतिरोध ने वित्तीय बाज़ारों में उथल-पुथल मचा दी है। यह सितंबर में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन द्वारा 73 वर्षीय बार्नियर को नियुक्त किए जाने के बाद से महीनों तक चले तनाव के बाद हुआ है।