इस्लामाबाद, 2 दिसंबर। आतंकवाद निरोधी अदालत ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी द्वारा हाल ही में किए गए विरोध प्रदर्शनों से संबंधित सात मामलों के संबंध में 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। 72 वर्षीय श्री खान को रावलपिंडी में अपनी पार्टी के 28 सितंबर के विरोध प्रदर्शन से संबंधित एक अलग मामले में छह दिन की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद अदियाला जेल में आतंकवाद निरोधी अदालत के न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां वह महीनों से कैद हैं।