वाशिंगटन, 2 दिसंबर। वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार की रात अपने बेटे हंटर को माफ़ कर दिया, जिससे हंटर संभावित जेल की सज़ा से बच गए हैं । अमेरिकी राष्ट्रपति अपने परिवार के सदस्यों के लाभ के लिए राष्ट्रपति पद की असाधारण शक्तियों का उपयोग नहीं करने के अपने पिछले वादों को पलट दिया। डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि वह अपने बेटे को माफ़ नहीं करेंगे या डेलावेयर और कैलिफ़ोर्निया में दो मामलों में उसके दोषी होने के बाद उसकी सज़ा कम नहीं करेंगे। राजनीति में पिता के पुत्र मोह का नया उदाहरण देखने को मिल रहा है।