संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि इस बुधवार को लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच लागू हुआ संघर्ष विराम महीनों के तनाव के बाद क्षेत्रीय संघर्ष में “उम्मीद की पहली किरण” है। अपने गृहनगर लिस्बन की यात्रा के दौरान एक बयान में गुटेरेस कहा, “यह आवश्यक है कि जिन लोगों ने संघर्ष विराम प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर किए हैं, वे इसका पूरा सम्मान करें।” लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना संघर्ष विराम की निगरानी करने के लिए तैयार है।